Saturday 9 November 2013

In thee...

Reminiscences from my diary
November 4, 2013
6 P.M. Bangalore


अक्सर  सोचा करता हूँ -
कैसे तुझे मैं पा जाऊं !
न तेरे पास , न तेरे साथ
मैं तो तुझमें ही -
रहना चाहता हूँ !

चले तू जिस भी राह पर ,
बरगद की छाया बन -
तेरा सुकून पाना चाहता हूँ !
और,
अगर हो -
बंजर मरुस्थल ,
किसी शाद्वल को ढूंढती -
तेरी नज़र बनना चाहता हूँ !
यदि,
मरीचिका के छलावे में -
आ जाये, तू कभी -
तब तेरी तृष्णा जो खोजे-
- वो सलिल बनना चाहता हूँ !

चुने अगर  कोई  नज़्म तू , कभी ,
गुनगुनाने के लिए -
तो उस नज़्म के अक्षर बन -
तेरे होठों पर थिरकना चाहता हूँ !
और,
गाते-गाते
अगर बिगड़ जाये लय -
तो सुरों को पिरोता, संजोता ,
कोई राग बनना चाहता हूँ !

 जब कोई रात बुने -
मसरूफ़ियत से -
तेरी आँखों में नींद का जाल ...
तब एक सुन्दर सपना बन -
उस जाल में, सितारे की तरह -
पिरना चाहता हूँ !
और,
अलसाये से दिन में, कभी,
लग जाये अगर  आँख ,
तब, तेरे कमरे की  दीवार पर -
ढलती धूप बन -
तेरी झपकी में ,
घुलना चाहता हूँ  !

किसी शाम , जब तू,
लौट रहा हो घर ,
और, बादलों ने रचाया हो -
षड़यंत्र कोई -
तब,
तेरे चेहरे से -
धीरे - धीरे सरकती -
बारिश की -
पहली बूँद  बनना चाहता हूँ!

किसी वीरान बीहड़ कानन में -
बौराये मृग सा-
स्वयं को ढूँढता -
कभी तू  चीखे , तड़पे -
तो तेरी नाभि में छिपी -
कस्तूरी बनना चाहता हूँ !
और,
समय की सीमा -
- जब हो समीप,
तब तेरे अक्स में मिलकर -
मोक्ष पाना चाहता हूँ !




Sunday 3 November 2013

                                                    A NIGHT ...FORLORN!

Reminiscences from my diary
November 01, 2013
1 A.M.
Murugeshpalya, Bangalore

सितम्बर के मौसम की  …
जाते सावन के सलिल से सीली  …
हल्की सर्द रात  …
आँख खुल गयी अचानक -
दो बजे थे  … शायद !
सामने खिड़की पर लगे पर्दे -
और पर्दों पर छपे -
हल्के गुलाबी फूल -
हवा के साथ ,
उड़ने के लिए -
तड़प रहे थे !
पर्दे के पीछे की जाली पर -
पड़ गयी नज़र -
लगा , तू है -
'उन ' हमेशाओं की तरह !
पर फिर लगा , नहीं  …
तू नहीं है -
'इन' हमेशाओं की तरह !

आँखें अभी भी अधमुंदी थी -
और,
यादों के किवाड़ -
खड़क रहे थे -
हवा के साथ -
कभी खुल रहे थे ,
कभी बंद  हो रहे थे !
न जाने कैसी स्मृतियाँ थीं -
और कैसा था उनका जाल -
इस पहर में भी ,
गांठें कसी रहीं !

बाहर अभी भी -
हवा सांय सांय कर रही थी  …
मानो,
इस हल्की सर्द रात में -
ठिठुर रही हो!

मानस , अभी -
तेरी यादों की गलियों से गुज़रता -
किसी नुक्कड़ पर -
आराम करने के लिए ,
ज़रा ठहरा -
तो किसी की बात याद आ गयी !
किस 'किसी' की - याद नहीं आया ,
पर, उस 'किसी' ने कहा था -
यादें अमृत सी होती हैं !
पर  …
ये कैसा अख़लास था -
जो इस पहर के इस क्षण में -
मुझे नीलकंठ बना रहा था !

खिड़की से हटाकर ,
एक नज़र कमरे पर डाली -
दीवार की हर खूँटी पर -
तेरी यादों के ढेर टंगे दिखायी दिए !
कमरे में अँधेरा था !
पता नहीं चल रहा था -
कौन सी याद ,
कौन सी गली ,
कौन सा नुक्कड़ -
किस खूँटी पर था !

ऐसे ही कुछ देर  …
अँधेरे से गुफ्तगू करता रहा -
और जब ऊब गया ,
तो,  फिर से  …
खिड़की की ओर देखने लगा !
सोचा था -
कोई गली तो बंद मिलेगी !
कहीं तो अंत होगा !
पर , न  … तू  …  तुझसे परिभाषित पल -
अनंत - व्योम से !
अविरल - सलिल से !
अन्तर्निहित - संज्ञा से !!

Saturday 2 November 2013

THAT ANOTHER DAY..!!

Reminiscences from my Diary
October 29, 2013
11:30 P.M.
Murugeshpalya, Bangalore


आज एक बार फिर -
सूर्य का सृजन हुआ !
आज फिर ,  एक चाँद -
- फीका पड़ गया !
कोहरे के झीने कपडे से -
- चेहरा छुपाये ,
आसमान ने -
- लूट लिया निशा का घूंघट  …
… और ,
झड़ गए सभी सितारे !

बिना मेघदूत के ही आज -
- रश्मियों की धूल  उड़ाता -
चल दिया बादलों का कारवां !
सलिल के घड़े , आज फिर ,
टूटते - टूटते रह गए !
धूप के जूनून से -
परछाइओं की काया झुलस गयी !
समय का अर्जुन -
युगों के रथ पर सवार -
आज फिर, कृष्ण की बाट जोहता रहा !
इतिहास का मेहमान ,
चौके से -
- भूखा ही उठ गया !
आँख की कोर में ,
नमी -
- ठहरी ही रही !
आज भी पुरवाई -
अपनी दिशा -
- खोजती रही !

ढलती धूप के कहार ,
फिर से ,
संध्या की डोली लेने निकल पड़े !
आज फिर ,
अपने नीड़ को जाती गौरैया -
- चहचहाना भूल गयी !
आज फिर,
अपने घर को जाती सुंदरिया के -
- गले में बंधी  घंटी -
- नहीं बजी !
शामें नीरव थीं-
आज भी , नीरव ही रही !

और,
धीरे - धीरे  …
थोड़ी हिम्मत करता ,
थोडा घबराता ,
सकुचाता -
चीड़ के ठूंठों से -
फिर झाँकने लगा -
एक और चाँद!