Tuesday 23 September 2014

… Beyond that glass!


Reminiscences from my diary
August 21, 2014
3:30 p.m.
Bangalore



मेरे और सलिल में , बस  …
काँच भर का फासला था !

एक ओर , मैं -
औपचारिकता के लिबास में लिपटा -
सभ्यता का मुखौटा लगाए -
बैठा हुआ था -
खिड़की के बगल में -
अपनी 'डेस्क ' पर !

और, काँच के उस पार  …
सलिल बरस रहा था !
अल्हड़ -
अनगढ़ -
मलंग !
काँच पर सांप - सा -
रेंग रहा था !

अनायास ही , मेरी उंगली -
उस बनती , बिगड़ती रेखा के साथ -
चलने लगी , मानो -
इस क्षण -
इस भू पर -
बस यही कर्म हो !

काँच पर निशान उकेरते - उकेरते -
 जब सलिल ठहरा ,
तब मेरी उंगली भी ठहर गयी !
और,
जब फिर आगे बढ़ा -
तो मैं भी आगे बढ़ने लगा !
काश! हमेशा ही ऐसा हो पाता !
काश! जब तू रूककर आगे बढ़ गया -
तो मैं भी आगे बढ़ पाता !

अब थोड़ी ही देर में -
वाष्प बन जायेगा यह -
और,
हल्के  - हल्के निशान रह जायेंगे
काँच पर -
इसके !
फिर कल ,
कोई सफाई वाला आएगा -
और,
'कॉलिन' छिड़ककर -
इसके निशानों को साफ़ कर देगा !

उसे क्या पता -
निशान सिर्फ वहीँ नहीं बने थे  .... !!