Sunday, 18 October 2015

Those musical evenings!



Reminiscences from my diary
February 7, 2014
6:15 PM, Bangalore

Happy Birthday, Salil!

काम करते करते अचानक ध्यान गया -
कि होठों पर -
कोई गाना थिरक रहा है  … 
हँस पड़ा मैं -
मुद्दत बीत गयी है -
किसी के संग अंताक्षरी खेले हुए -
शाम - ए  - महफ़िल सजाये हुए -
गाते गाते खिलखिलाते हुए -
और खिलखिलाकर फिर गाते हुए !



न सुरों की चिंता -
न लय का ज्ञान !
बस, नग्मों का खज़ाना,
और खुशियों की शाम !







 
कभी किसी गोधूलि, मेघों में कैद -
- सलिल भी -
बरस पड़ता था -
मानो, घुलना चाहता हो -
चाय की चुस्कियों में -
पकौड़ों के सरसो में -
शोर में -
ठहाकों में  …!


लग जाते थे चार चाँद जब -
बिजली के बल्ब की जगह -
लालटेन की लौ -
नई - नवेली दुल्हन सी -
महफ़िल में शामिल होती थी -
और,
कुछ हवा से -
कुछ धुनों से -
और कुछ, मूंगफली के छिलकों से भी -
बौराई - बौराई जाती थी !
वहां , दूर गगन में -
आधे - अधूरे चाँद को छोड़ -
झूमती ज्योत्सना भी  -
चुपके-चुपके -
रोशनदान की टूटी जाली से -
घुसने की कोशिश करती रहती थी !

सच  … 
मुद्दत बीत गयी है !
अब तो -
- जब भी कभी मन करता है -
और, समय कुछ पल मेरे पास रुकता है -
तो कोई भूला - बिसरा गीत -
याद कर गुनगुना लेता हूँ -
और,
दूर हो जाती है तन्हाई -
मेरी भी -
और गीत की भी !






No comments:

Post a Comment