Whispers of the lost!
Reminiscences from my diary
October 7, 2012
11:45 PM
#750, IISc
आहटों के चेहरे -
छितरे - छितरे से -
बिखरे - बिखरे से -
यत्र तत्र सर्वत्र !
कुछ चेहरे ... कई चेहरे ,
उदासी भरे -
फड़फड़ाते होंठ ,
गालों पर सूखी पड़ती -
- गीली रेखाएँ ...
शिकायत करते -
शिकायत करते -
तड़पते -
विलाप करते -
और फिर -
शून्य में खो जाते !
अगली आहट पर दिखाई दिए -
'खुश' चेहरे -
'खुश' चेहरे -
पर बहुत कम ,
बहुत धुंधले -
शायद मुस्कुराते अधर -
खिले कपोल -
गुनगुनाते -
खिलखिलाते -
इठलाते -
और फिर अचानक ही -
शून्य में खो जाते !
फिर, सामने आये -
आहटों के कुछ और चेहरे ,
मौन नेत्र -
मौन ही होठों का युग्म भी -
भावहीन -
संज्ञाहीन -
न कोई शिकायत -
न ही कोई सुकून -
बस आम के ठूंठ से ,
और फिर ,
वे भी -
अगले ही क्षण -
शून्य में खो जाते !
काश !
कुछ यूँ सा होता -
शून्य में -
चेहरों के साथ - साथ -
आहटें भी खो पातीं !
No comments:
Post a Comment