Monday, 20 October 2014

Destined, to be 


Reminiscences from my diary

February 4, 2012
Saturday, 8 P.M.
#750, IISc, Bangalore



राह चलते हुए ,
बहुत सोच समझकर ,
ध्यान से -
पाँव रखता हूँ !
पग - पग -
संभलकर चलता हूँ !
कहीं जाने - अनजाने , अनायास ही -
कोई फूल -
- पाँव के नीचे न आ जाये !

फूल -
तरह - तरह के -
कोई सुर्ख , कोई श्वेत ,
कोई नील वर्ण -
किसी पर  सलिल की बूँदें ,
तो कोई मरु में लिपटा  !
किसी की पंखुड़ी पीली ,
तो किसी की गौर डंठल !

फूल -
जो शायद -
शिव की ग्रीवा को -
- अलंकृत कर पाता !
और फिर ,
प्रसाद बनकर -
किसी घर के  मंदिर में -
आश्रय पाता !

फूल -
जो शायद -
किसी के बचपन की -
किसी किताब , या -
किसी 'सीक्रेट ' डायरी के -
पन्नों के बीच -
आराम पाता  …
और, सालों बाद -
अचानक ही -
कभी पलटने पर ,
किसी के अधरों पर -
गीली मुस्कराहट  लाता !

फूल -
जो शायद -
दूर जाते किसी अपने के लिए -
एक भेंट बन पाता  …
और,
उस अपने को -
निरंतर उसके अपने की -
टीस महसूस कराता !

पर  …
ऐसा न हुआ !
इन फूलों को -
न कोई मंदिर,
न कोई किताब ,
न ही कोई जेब -
कुछ न मिला !
मिली,
तो धूल  भरी सड़क !
किसी के पाँव की -
- कुचलाहट !
तेज़ हवा की चोटें -
और,
अपनों में ही -
अपनों से -
निराश्रय !

बस ,
इसी लिए ,
राह चलते हुए ,
बहुत सोच समझकर ,
ध्यान से -
- पाँव रखता हूँ !





Tuesday, 23 September 2014

… Beyond that glass!


Reminiscences from my diary
August 21, 2014
3:30 p.m.
Bangalore



मेरे और सलिल में , बस  …
काँच भर का फासला था !

एक ओर , मैं -
औपचारिकता के लिबास में लिपटा -
सभ्यता का मुखौटा लगाए -
बैठा हुआ था -
खिड़की के बगल में -
अपनी 'डेस्क ' पर !

और, काँच के उस पार  …
सलिल बरस रहा था !
अल्हड़ -
अनगढ़ -
मलंग !
काँच पर सांप - सा -
रेंग रहा था !

अनायास ही , मेरी उंगली -
उस बनती , बिगड़ती रेखा के साथ -
चलने लगी , मानो -
इस क्षण -
इस भू पर -
बस यही कर्म हो !

काँच पर निशान उकेरते - उकेरते -
 जब सलिल ठहरा ,
तब मेरी उंगली भी ठहर गयी !
और,
जब फिर आगे बढ़ा -
तो मैं भी आगे बढ़ने लगा !
काश! हमेशा ही ऐसा हो पाता !
काश! जब तू रूककर आगे बढ़ गया -
तो मैं भी आगे बढ़ पाता !

अब थोड़ी ही देर में -
वाष्प बन जायेगा यह -
और,
हल्के  - हल्के निशान रह जायेंगे
काँच पर -
इसके !
फिर कल ,
कोई सफाई वाला आएगा -
और,
'कॉलिन' छिड़ककर -
इसके निशानों को साफ़ कर देगा !

उसे क्या पता -
निशान सिर्फ वहीँ नहीं बने थे  .... !!







Tuesday, 12 August 2014

Take away your pain !!



Reminiscences from my diary
July 28, 2014
9 A.M.
Bangalore


वह जो तुझे  याद कर के -
टीस उठती है, मन में -
मुझे अंदर तक चीर जाती है !
कुछ पल के लिए -

शरीर का हर रोम सिहर उठता है  …
और फिर -
निढाल हो जाता हूँ मैं !

कभी लगता है -
तुझे पाने की ख्वाहिश में -
कुछ ज्यादा ही  मांग लिया -
साईं से !
पर साईं  भी क्या करता !
लकीरें ही रुस्वा थीं !
 तू तो नहीं मिला -
उम्र भर का दर्द मिल गया  …
कचोटता -
झकझोरता -
मेरे अस्तित्व को समेट कर -
निचोड़ता  … !

पहले लगता था -
कुछ  उम्मीद, कहीं टिमटिमा रही है !
पर , हर पहर के साथ -
उम्मीदों  के दीये -
मैं -
कितने ही घाटों पर बेच चुका हूँ !
कितनी ही गंगाओं में बहा चुका हूँ !

जब लौ ही नहीं -
तो दीया रखकर क्या करता !
अब तो बस  …
टीस है -
जो-
तुझसे अलग करने की -
कोशिश में, या यूँ कहूँ ,
साज़िश में -
तुझसे और जोड़ जाती है !!



Thursday, 3 July 2014

Trust me, you won't find him!



Reminiscences from my diary
June 29, 2014...Saturday
In train from Delhi to Bangalore



बहुत मुद्दत बाद -
जब तुम
ढूंढते -ढूंढते -
मुझ तक आये -
- तो कुछ असमंजस में पड़ गया मैं !
तुम जिसके पास आये हो -
वह तो यहाँ है ही नहीं !
तुम जिसे खोज रहे हो -
वह तो तुम्हे ही खोजता - खोजता -
- कब का खो चुका है !

देख लो ,
यूँ तो वह अब नहीं मिल पायेगा  …
पर यदि फिर भी ढूंढना चाहते हो -
- तो देखो -
शायद A-118 के दरवाज़े पर चिपके -
फटे कागज़ों में कहीं दिख जाये ,
या फिर ,
हो सकता है  …
उस कमरे की मटमैली दीवार पर उकेरे,
मटमैले गणपति के मटमैले रंगों में -
रंगा बैठा हो !

 यूँ तो फिर कहता हूँ -
मुमकिन  नहीं अब -
- उसका मिलना  …
 जिसे तुमने खुद ही खोने के लिए -
- छोड़ दिया था !
पर यदि फिर भी कोशिश करना चाहो -
- तो  कर लेना !
शायद बैठा मिला जाये -
किसी निर्जन - से मंदिर की सीढ़ियों पर -
अस्त होते सूर्य की झीनी रोशनी को -
-  ताकता हुआ !

अगर  वहां भी विफल हो जाओ जाओ ,
तो देखो , शायद ...
किसी व्यस्त बाज़ार में -
लोगों के जंगल में -
सर्प - सा  मार्ग बनता बनाता -
सड़कों की खाक छानता -
कभी किसी दुकान पर यूँ ही रुकता -
और फिर , कुछ सोचते- सोचते -
यूँ ही आगे बढ़ता हुआ -
दिख जाये !
सुना था कभी ,
जिह्वा बहुत चटोरी थी उसकी  …
तुम्हे तो पता ही होगा !
ठहरकर चलना ज़रा ,
रास्ते में आती चाट की दुकानों में -
और नुक्कड़ों पर खड़े ठेलों में -
क्या पता , कहीं किसी ठेले पर -
- गोलगप्पे या टिक्की खाता -
- दिख जाये !

तुम इतना चलोगे , तो शायद -
थक जाओगे,
पर, उसका मिलना मुश्किल है !
मैंने भी की है कोशिश , यूँ तो ,
उससे मिलने की  -
पर अब नहीं आता वह ,
मुझसे भी मिलने  … !
कर सको तो,
एक बार उसे उसकी कविताओं में -
- ढूंढने का प्रयास कर लेना !
हो सकता है -
उसका पता छिपा हो -
शब्दों के ताने-बाने  में !
हाँ,
यह हो सकता है कि -
उसका पता हो न हो ,
उन अक्खरों में , शायद , तुम ही-
- खुद को पा जाओ !

अगर अब भी हार न मानो ,
तो देखो -
शायद किसी छोटे बच्चे को ,
एक बड़ी - सी कहानी सुनाता हुआ -
- मिल जाये !
या फिर ,
कहीं, किसी -
- बहते , बरसते या ठहरे सलिल से -
- गुफ़्तगू करते हुए -
- अल्फ़ाज़ों में पढ़ा जाये !

हो तो यह भी सकता है कि -
किसी बूढ़े पुस्तकालय की -
धूल चाटती किताबों की महक में -
घुली हो उसकी भी  गंध  …
अगर पहचान सको ,
तो हो सकता है -
उसका पता मिलने में आसानी हो !

अगर कभी कोई हवाई उड़ान भरो ,
तो देखना ज़रा -
कहीं तुम्हारी बगल में ही बैठा -
बंद खिड़की से बादलों को-
- छूने की -
कोशिश न कर रहा हो !
कभी किसी भोर में -
जब तुम गहरी नींद में डूबे हो -
और अचानक से आँख खुल जाए -
तो देखना ,
कहीं हवा के साथ वह भी तो नहीं छू गया तुम्हें !
पर, तुम फिर भी उसको,
शायद ही पकड़ पाओ !
सुना है , अब हवा का साथी है वह  …
ठहरेगा नहीं !

यूँ तो कई पते बता दिए तुम्हें , मैंने -
पर , मत ढूंढो अब उसको -
- कि वह अब दूर जा चूका है -
क्षितिज - सा दूर  …
क्षितिज से दूर  …
बहुत देर से आये तुम -
अब नहीं रहता वह यहाँ !
अब नहीं रहता वह यहाँ !




Monday, 26 May 2014

I yearn for you, sky!


Reminiscences from my diary ...
January 3, 2012
750, IISc, Bangalore


एक कतरा आसमान छूने की तमन्ना ,
अक्सर मचल - सी  जाती है -
बौराई बयार जब कहीं से -
- कोई जानी - अनजानी - सी महक ले आती है !

फिर सोचता हूँ ,
इन बैरी बादलों की भीड़ कैसे पार करूँ !
लोग  इन्हें  अपना कहते हैं,
पर, मैं इनसे कैसे इतना प्यार करूँ !

जब सोचते -सोचते अचेतन हो जाता हूँ -
और, मुझे देखकर आसमान भी दुःखी हो जाता है ,
तब थक हारकर फिर से , हाँ, फिर से …
मुझे अक्षरों का सेतु नज़र आता है !

यही चाह रहती है ... काश!  ये तो ले जाएँ मुझे -
- उस एक कतरे के पास  …
जो है कई इंद्रधनुषों से परे -
- सात समुंदर पार !

वहां  …
… जहाँ सिर्फ 'मैं' हूँ ,
न कोई बंधन , न कोई राग !
न कोई दीवाली , न फाग !

पर सेतु बनाते - बनाते,
डर - सा लगने लगता है !
या फिर बेचैनी !
अगर ये अक्षर उड़ चले तो !
या फिर, सात समुन्दर में डूब  गए तो !
बादलों की भीड़ में  खो गए तो !

फिर  …
फिर क्या होगा !!
पर फिर मैं और मेरा मानस एक - दूसरे को  समझाते  हैं !
यदि अक्षर भी साथ नहीं रुकेंगे , तो भी   …
मेरे पास रह जाएगी -
मेरी आधी सी -
अधूरी - सी -
एक कतरा आसमान छूने की तमन्ना   … !







Saturday, 19 April 2014

Desires and Dreams of a Siesta ... 

Reminiscences from my diary 


February 26, 2014
Wednesday
2 AM Bangalore


आज मेरी नींद ने  …
चुपचाप  …
आसमान की काली चादर से ,
एक तारे को तोड़ा -
-और ,
उसके टूटने से पैदा होती -
- किसी ख्वाहिश को -
- मेरे सपने में पिरो दिया !
बौरा गयी थी, शायद  …
किसी की मन्नत में ,
अपना अक्स तलाश रही थी !

एक ज़माना तब था -
- जब सपने -
- किसी भटकते पथिक से -
- रास्ता ढूँढा करते थे -
- नींद की इस गहरी दरिया में  …
और ये दरिया -
- डूबी रहती थी -
- अपने ही सलिल में !

एक ज़माना अब है -
- जब इस दरिया का सलिल -
सूख गया है  …
तो खोजा  करती है यह -
- किसी सपने की थाह !

और, ऐसे ही -
- एक एक दिन बीत जाता है  …
रोज़ रात होती है -

और रोज़ , मेरी नींद -
टकटकी लगाये -
आसमान में  …
किसी तारे के टूटने की -
- बाट  जोहती रहती है !!





Thursday, 17 April 2014

                    Water and Ruins ...

Reminiscences from my diary




January 26, 2014
Sunday, 8:40 A.M.
HAMPI


हम्पी से कुछ दूरी पर है यह जगह। कितनी दूर  … नहीं पता ! कौन सी जगह है , क्या नाम है  … नहीं पता ! जहां बैठा हूँ , वहां मुंडेर से एक हाथ नीचे झील है  … 78 फ़ीट गहरी झील ! अजीब सी शांति है यहाँ ! एक तरफ झील है , और बाकी दिशाओं में पथरीले पहाड़ , चट्टानें  … घाटी है कोई !

नज़र दौड़ाई तो लोगों को देखा  … हँसते हुए , गाते हुए , पीते हुए , शोर करते हुए  … खुश होते हुए ! और फिर खुद को देखा  … वही मैं और वही एक अजीब- सी खुशनुमा उदासी ! सबके आस-पास होते हुए भी एक अजीब-सा अकेलापन ! और जब ये ख्याल ज़हन में ज्यादा आने लगा तो पाया कि अरे ! यह उदासी, यह अकेलापन अजीब से कहाँ रह गए हैं  … हमजोली बन गए हैं , हमराही बन गए हैं ! पहले तो बस डायरी साथ रहती थी पर अब  … !!

कल भी दो बार आया था यहाँ , इस झील के किनारे ! दिन में तो काफी गर्मी थी पर रात में कुछ अच्छा सा लगा यहाँ बैठ के ! अजीब-सा अच्छा ! ऊपर तारों से भरा आसमान था , जहाँ एक टूटता तआरा भी नज़र में कैद हो गया ! नीचे सलिल , बस सलिल, दूर दूर तक फैला सलिल , अनगिनत लहरों से अलंकृत सलिल , तारों के अक्स में डूबा सलिल , शांत - विकराल सलिल ! छूने की तमन्ना थी मन में , पर फिर लगा, जब बाकी तमन्नायें दम तोड़ चुकी हैं , तो फिर एक तमन्ना और सही !!

जिस गोलाई में झील ढाली गयी है , याद आ गया सलिल के साथ , सलिल के किनारे बितायी गयी अमेरिका की वह धुंधली शाम ! चार साल हो जायेंगे इस जून , पर लगता है कि आज भी वह पल यहीं- कहीं है  … पास  … बहुत पास  … इतना पास कि हाथ बढ़ाऊं तो छू लूँ ! मरीचिकाओं से भरा हुआ यह मानस कब मानेगा , पता नहीं !

चाह है कि ज़रा सा आगे बढूँ और समा जाऊं इस सलिल में ! गलत ख्याल है - जानता हूँ, और मानता भी हूँ  … पर फिर भी डूबना चाहता हूँ ! क्या पता , मन अनंत तक के लिए शांत हो जाए  … तृप्त हो जाये !

कभी लगता है कि  शायद कोई मनोवैज्ञानिक परेशानी है मुझे ! मैं ऐसा भी तो नहीं था ; सोचता था , पर हमेशा ही सब कुछ अलग अलग नहीं लगता था ! पर अब लगता है कि मैं शायद यहाँ का हूँ ही नहीं ; ये सब मेरे लिए नहीं है ! खोना है  … कहीं दूर खोना है - कैसे , पता नहीं ! माध्यम कोई भी हो , कुछ भी ! इस झील के सलिल में भी शायद कहीं दूर गुम हो जाने का माध्यम ढूंढ रहा है मन !

अक्सर सोचता हूँ कि कहीं अलिफ शफाक ने '40 रूल्स ऑफ़ लव' में जिस 'void' की बात की है , कहीं वो मेरे ही लिए तो नहीं था ! शायद उससे अच्छा विश्लेषण मैं अपनी मनोस्थिति के लिए न ही लिख सकता हूँ , न ही पा सकता हूँ ! अजीब है सब, अलग अलग सा ! कुछ ऐसा , जिसे लिखा नहीं जा सकता ! लोग बोलते हैं , कहते कहते कुछ कुछ कह जाते हैं - कुछ फर्क ही नहीं पड़ता ! कई बार लगता है, सच में 'स्पॉइलर' सा ही तो हूँ !  सोचता हूँ, अब से कहीं जाऊंगा, तो अकेले ही जाया करूँगा - कम से कम  किसी और को निराश करने का मौका तो नहीं मिल पायेगा !

हल्की - हल्की धूप है ; झील की तरफ देखा तो सलिल पर अपनी परछाई दिखाई दी - आँख के कोने में एक बूँद आकर ठहर गयी और अधरों पर  … न हंसी , न शिकायत ! बहते सलिल पर स्थिर परछाई - अजीब है ! मुद्दत बाद देखा ऐसा ! वरना अपने अस्तित्व को नष्ट होते देखा है सलिल के अस्तित्व में !

प्रकृति भी मौके ढूंढती रहती है - कभी हंसाने के, कभी रुलाने के ! कहते हैं - हर आत्मा में ईश्वर वास करता है  … यहाँ तो शायद मेरा ईश्वर किसी कोपभवन में बैठा है - कुछ कहता ही नहीं ! समय के साथ साथ 'प्लास्टिक स्माइल' का 'कांसेप्ट ' भी फीका पड़ता जा रहा है! समय  … लगता है मानो किसी छूटती रेलगाड़ी की खिड़की से हाथ हिलाता कह रहा हो - तू पीछे छूट गया  … तू पीछे छूट गया ! !