Shattered-ness
Reminiscences from my diary
Dec 19, 2024
Thursday 0015 IST
Murugeshpalya, Bangalore
वे सभी सपने जिन्हें नींद ठुकरा देती है
आँखों के नीचे गड्ढों में इकठ्ठा हो जाते हैं
शिद्दत से टूटे दिल के टुकड़े दिखाई नहीं देते
बस साँस - साँस घुंघरू-से खनकते रहते हैं
चाँद की परछाई कभी यूँ सी पड़ती है
हथेलियों में छाले उग आते हैं
बंजर धूप में अकेले चलते लोगों की
एक अलग अजब ख़ुशबू होती है
बंद पड़े आँगनों में जब बारिश गिरती है
देर तक डायन - सी भटकती रहती है
होठों पर एक उदास कालिख़ ठहरी है
तुम्हारे लिए लिखी कविताओं की राख़ है
No comments:
Post a Comment