Thursday, 4 February 2016

YOU, THE SHAMS, IN ME!


Reminiscences from my diary
Nov 23, 2015  ( Happy Udaan Day, Happy birthday Siddharth )
Murugeshpalya, Bangalore


आज बैठे बैठे ,
यूँ ही -
अपनी बारीकियों पर -
- गौर किया ,
तो उनमें -
- तुझे घुला हुआ पाया  ...
... मानो ,
मैं  एक कतरा बूँद -
-और ,
मुझमें समाया तू -
- समंदर - सा !
मेरी हर एक हरकत -
मेरी हर एक बरकत -
मानो -
- तुझसे आती हो -
-और ,
तुझमें ही लौट जाती हो  ...
... जैसे,
तू तू नहीं -
मैं हो -
मुझे जीता - सा -
मुझमें जीता - सा !
मेरे युग , जैसे -
- तुझमें सिमटे हों ...
... और ,
हर  श्वास के साथ -
ऐसा लगा जैसे -
- तुझे अपनी रूह में घोला हो  ...
... और ,
खुद को , शून्य में -
- पिघलाया हो !
जानता हूँ ,
मेरे जिस्म,
और मेरी आत्मा के  -
- हर अणु को -
- तेरा सलिल सींचता है !
तुझमें , तेरी हवा में रमता है !
काश !
तू भी, कभी -
यूँ ही -
मेरी बारीकियों में -
- अपना अक्स देख पाता !


Friday, 15 January 2016

Baba ... 

Reminiscences from my diary
Nov 26, 2006
12:30 AM
Saharanpur

शाम में टहलते हुए बरबस ही नज़र पड़ गयी एक मोटी उँगली थामे उस नन्हे हाथ पर  ... ज़रूर पार्थ के दादाजी हैं ! और फिर समय की सबसे छोटी इकाई जितना ही समय लगा मेरे बाबा को मुझ तक पहुँचने के लिए ! देखा तो मेरे बाबा भी मेरे साथ चल रहे थे !

सच, जीवन के वे पंद्रह बरस और  इन बरसों का हर लम्हा स्मृतियों की एक सुदीर्घ श्रृंखला बना गया जो मुझे अपने कल से और उस कल में जीते बाबा से हमेशा ही जोड़े रखता है ! यूँ तो बाबा के हर रूप पर , उनकी हर याद पर , स्मृतियों की इस श्रृंखला की हर कड़ी पर मन भाव - विह्वल हो उठता है , पर एक रूप ख़ास तौर पर ऐसा है , जिस पर मन बलिहारी हो हो जाता था  - तब भी , और आज सोचता हूँ, तो आज भी !

सावन की फुहारों में , मदमस्त बयार के साथ में , जब तहमद और अपने पसंदीदा कागज़ी रंग के कुर्ते में, हाथ में छतरी लिए वह बाहर से पान चबाते हुए आते थे , और 'बाबा' पुकारने पर 'बेटा जी' कहकर गले लगा लेते थे , तो ऐसा लगता था कि जीवन का चरम सुख मिल गया हो ! बाहों का वह घेरा आज तक अपना सामिप्य प्रदान करता है मुझे ! बाबा की यह छवि मन को अनायास ही आह्लादित कर देती है और ऐसा प्रतीत होता है मानो समय ठहर गया हो और ले गया हो मुझे सावन की उन्ही फुहारों में , उसी मदमस्त बयार के बीच , उन्ही बाहुपाश में , और गूंजने लगता है एक स्वर  .... 'बेटा जी' ... !

रौबीला व्यक्तित्व , कोमलता और कठोरता का अद्भुत समन्वय , दुनियादारी की उत्तम तहज़ीब , औरों की सहायता , और अपने पोता - पोती से सबसे अधिक लगाव  - ऐसे थे मेरे बाबा ! यूँ तो ताऊजी के दोनों बेटे हमसे बड़े थे , पर बाबा ने कभी देहरादून जाकर उनके पास रहने के लिए  नहीं कहा। बाबा के लिए तो बस उनके ये पोता - पोती ही सब कुछ थे। कैसे भुला दूँ गोधूलि के वे कालांश जब तैयार होकर वे हम दोनों को अपने साथ घुमाने ले जाते थे - रानी बाज़ार के पातालेश्वर मंदिर में 'भगवान जी' को फूल चढ़ाना , फिर मंदिर के बाहर वाली दुकान पर 'गोली वाला लिम्का' पीना , लौटते हुए 'टॉफियां ' और 'इमली के गोले' खरीदना , 'पतली गली ' वाले रास्ते से लौटना , लौटते हुए 'गफ्फार पानवाले ' से मिलना  ... न, क्यों भूलूँ इन सब को मैं !

भुलाये नहीं भूलता उनका वह हृदयग्राही रूप जब सूट-बूट पहने ,  करीने से टोपी मफलर लगाये वह चौक में जाने के लिए तैयार होते थे और छोटी - सी आयु के यह कहने पर कि - बाबा, काला टीका लगा लो , कहीं आपको नज़र न लग जाये - वह आयु को गले से लगा लेते थे और निहाल हो जाते थे - इतने 'हैंडसम ' थे मेरे बाबा !

रोज़ देर शाम को जब मैं 'इन्सुलिन' लेकर चौक में जाता था, बाबा अपने 'बेस्ट फ्रेंड' इंजीनियर अंकल के  गप्पे मारते मिलते थे।  'जैन साब ' ... हमारे अंकल 'जैन साब' की दुकान और उस दुकान का चबूतरा रोज़ शाम उनकी महफ़िल जमने का अड्डा होते थे।  कितनी सुन्दर थीं वे शामें , वे हंसी - ठहाके , वे बातें ! लौटते हुए बाबा हमेशा मेरे दाईं तरफ चलते थे और अपना बायां हाथ मेरे कंधे पर रखकर ढेर सारी बातें करते थे , 'मुझे कोका-कोला' और खुद 'फैंटा' पीते थे।  आज तक मुझे अपने बाएं कंधे पर उनका स्पर्श अनुभव होता है और जानता हूँ, हमेशा होता रहेगा !

कितने 'एक्टिव' थे मेरे बाबा !   जो भी काम करना है, वह करते थे - परिस्थितियां चाहे कैसी भी हों ! कोई आलस्य नहीं, कोई निराशा नहीं , समय अनुकूल हो या प्रतिकूल - अपनी अंतश्चेतना को हमेशा तंदरुस्त रखते थे।  सुबह उठकर दूध लेने जाते थे - गर्मी हो या सर्दी , मौसम ख़राब हो या तबियत - उनकी दिनचर्या में कोई परिवर्तन नहीं आता था।  अपना काम  गुनगुनाते रहते थे।  सवेरा होने पर मुझे उठाने का काम उन्ही का था।  मंदिर से लौटने के बाद नाश्ता करते और साइकिल पर बाज़ार की तरफ निकल जाते थे।  लौटने पर गली के बाहर से ही मुझे चार बार पुकारते थे - "शानू बाबू ,  शानू जी  .... शानू जी , शानू बाबू " - दुनिया के सभी मिष्ठानों में इतनी मिठास नहीं होगी जितनी मीठी उनकी आवाज़ होती थी।  उनके होने का यह एहसास अप्रतिम थे - तरसते हैं ये कान उसी गूँज, उसी आवाज़ के लिए।

कभी कुछ, कभी कुछ - रोज़ हम बच्चों के लिए कुछ - न - कुछ लाते थे।  मंगलवार के दिन 'मंगल बाज़ार' से मेरे लिए ढेरों ढेर नंदन, चम्पक, चन्दामामा , सुमन - सौरभ आदि किताबें लाते थे।  वही तो थे  जिनसे मैंने कहानियों के किरदारों से बातें करना सीखा ! रोज़, दिन में बाज़ार से आने के बाद , तहमद बदलकर , बड़ी कुर्सी पर बैठकर , चश्मा लगाकर, खीरा खाते हुए अखबार पढ़ते थे - एक  और छवि जो रूह तक घुली हुयी है। जहाँ दो बजे , वह टी.वी.  देखते हुए हमारे स्कूल से आने का इंतज़ार करते रहते थे और जब तक हम दोनों स्कूल से नहीं आते थे, खाना नहीं खाते थे।  हम दोनों से सलाद की थाली वह स्वयं लगाते थे।  आयु से लड़ाई होने पर हमेशा उसी का पक्ष लेते थे और कहते - कोई बात नहीं, छोटी बहन है। दिवाली हो या फिर नव वर्ष का आगमन, हमेशा हम दोनों को अपने साथ ले जाते थे और ' टीचर्स' के लिए 'ग्रीटिंग कार्ड्स' दिलवाते थे। शायद इसी लिए आज भी 'ग्रीटिंग कार्ड्स' बहुत पसंद हैं मुझे !

बीमार होने पर हमारा पूरा ख्याल रखना , कभी कहीं जाने पर हमारे लौटने की राह देखना , हमारे बिना मन न लगना , रोज़ रात में टी.वी. पर होने वाली नोक-झोंक , गर्मियों में  बड़े कमरे में कूलर के सामने सोना , सर्दियों में छत  पर बैठकर नाश्ता करना , दाढ़ी बनाना , रात में बिजली न होने पर लालटेन की रोशनी में एक साथ खाना खाना - सच असंख्य पल हैं, असंख्य स्मृतियाँ ! क्या -क्या और कैसे एक - एक को पन्नों पर उकेर दूँ!

 सर्दियों में  रजाई में बैठकर मूंगफली कहते थे और हम दोनों को छील - छील कर खिलाते रहते थे और कहानियां सुनाते रहते थे।  आज भी सर्दी की वह एक शाम पाने के लिए सब कुछ अर्पण कर सकता हूँ। उन्होंने कभी यह महसूस नहीं होने दिया कि पापा हमारे साथ  वक़्त बिताते हैं और पढ़ाई के अतिरिक्त कोई और बात नहीं करते थे।  वास्तव में अपने शैशव पर नज़र डालूं तो बस बाबा ही नज़र आते हैं।  

लिखते - लिखते एक और शाम दस्तक दे गयी है - जब मुझे स्कूल के जूते और घड़ी दिलवाने 'नया बाज़ार' ले गए थे - पांच सौ अस्सी रुपए के बाटा के जूते - आज भी मैंने अपने पास रखे हुए हैं।  कितना डांटा था पापा ने मुझे इतने महंगे जूते खरीदने के लिए , पर हमेशा की तरह बाबा ने सब सम्भाल लिया था।  

जब भी हम 'गुगाल' के मेले गए , उन्ही के साथ।  हर साल वह ही मेला घुमाते, झूले झुलाते ,  'ऑरेंज - बार' खिलाते , 'सर्कस' दिखाते - स्वर्णिम समय था वह, जब उनका प्रत्यक्ष सानिध्य मिला था ! छोटी होली से पहले हमारे लिए गुब्बारे, रंग, पिचकारी लाते थे।  फाल्गुन का आरम्भ उनके माथे पर लाल टीका लगाकर मैं ही करता था और वह छत के कमरे के दरवाज़े खोलकर अखबार पढ़ते हुए होली की फ़िज़ाओं का आनंद लेते थे। धनतेरस के दिन बुरादा लाकर खुद रंगते थे , धूप में रंगों को सुखाते थे और फिर मेरे और आयु के आँगन में रंगोली बनाने पर झूम से जाते थे  ... 

दो बज गए हैं। सुबह जल्दी उठना है !  विराम देना होगा , वैसे भी ये पिटारा कभी खाली नहीं वाला! आज के मरुस्थल के लिए बाबा न सही, उनकी स्मृतियों का सलिल ही सही , तर जाता हूँ उनके ख्याल से ही !




Sunday, 20 December 2015

Scattered!



Reminiscences from my diary

December 20, 2015
Sunday
2:00 AM


बोझिल -सा दिन था, बोझिल - सी सिलवटें -
आँख लगने ही वाली थी -
कि इधर उधर बिखरे -से कुछ ख्याल -
खिड़की से झांकते दिखाई दिए !

सीली - सी शब थी -
हाथ में कॉफ़ी का मग -
साहिर की याद में लिखी अमृता की कुछ नज़्में -
और तेरा ख्याल !

फिर एक भोर थी -
कमरे में घुसने की कोशिश करती धूप -
अधमुंदी आँखों पर तकिया -
और तेरा ख्याल !

पराया - सा मुल्क -
अजनबी मुस्कुराहटें -
चेहरों में गुम होती भीड़ -
और तेरा ख्याल !

शिव की आरती - 
शंखनाद और घंटियाँ -
एक, पूजा की थाली , और दूसरा -
तेरा ख्याल !

दिसंबर की कुछ गहरी कपकपाहटें -
अंगीठी में चटकते कच्चे कोयले -
बराबर में रखी खाली कुर्सी -
और तेरा ख्याल !

ख्याल ... सिर्फ़ ख्याल हैं -
ख्यालों में गुम होते और ख्याल -
और फिर खिड़की से झाँकते कुछ नए ख्याल -
पर काश कभी कुछ यूँ सा होता  -
कोई ख्याल ऐसा होता -
जो बस एक ख्याल -सा होता !




Friday, 27 November 2015


Whispers of the lost!


Reminiscences from my diary
October 7, 2012
11:45 PM
#750, IISc


आहटों के चेहरे -
छितरे - छितरे से -
बिखरे - बिखरे से -
यत्र तत्र सर्वत्र !








कुछ चेहरे  ... कई चेहरे ,
उदासी भरे -
फड़फड़ाते होंठ ,
भरी आँखें -
गालों पर सूखी पड़ती -
-  गीली रेखाएँ  ...
शिकायत करते -
तड़पते -
विलाप करते -
और फिर -
शून्य में खो जाते !



अगली आहट पर दिखाई दिए -
'खुश' चेहरे -
पर बहुत कम ,
बहुत धुंधले -
चमकते - से नयन थे शायद -
शायद मुस्कुराते अधर -
खिले कपोल -
गुनगुनाते -
खिलखिलाते -
इठलाते -
और फिर अचानक ही -
शून्य में खो जाते !



फिर, सामने आये -
आहटों के कुछ और चेहरे ,
छिपे हुए -
मौन नेत्र -
मौन ही होठों का युग्म भी -
भावहीन -
संज्ञाहीन -
न कोई शिकायत -
न ही कोई सुकून -
बस आम के ठूंठ से ,
और फिर ,
वे भी -
अगले ही क्षण -
शून्य में खो जाते !

काश !
कुछ यूँ सा होता -
शून्य में -
चेहरों  के साथ - साथ -
आहटें भी खो पातीं !











Sunday, 22 November 2015


I crave to meet me!


Reminiscences from my diary
January 19, 2014 Sunday
11:00 PM
Murugeshpalya, Bangalore


मलंग होने को जी चाहा आज -
क्यों  … नहीं जानता !
कहाँ  … यह भी नहीं पता !
बस चाहा -
खो जाऊं कहीं -
अपनी ही रूह में !
गुम हो जाऊँ -
अपने ही ज़हन में !
रंग जाऊँ -
अपने ही रंग में !
मलंग!




मलंग  … 
न मीरा - सा -
न खुसरो - सा -
न रूमी - सा -
न ही हीर - सा !
डूबूँ , तो फिर -
- स्वयं में डूबूँ -
और ऐसे डूबूँ -
- कि फिर किसी और समंदर की -
- चाह न रहे !



हो जाऊँ ज़ार - ज़ार -
अपने ही तारों में -
अपने ही तारों से !
जलूँ तो जलूँ -
- अपनी ही आग में  … 
दहक भी मैं , मैं ही पतंगा -
और, हवा में उड़ती राख भी मैं !




और , अगर बदलूँ -
तो फिर सलिल - सा !
मिल जाऊँ अपने ही किसी रूप में -
अपने में ही डूबता -
फिर अपने ही किनारे तरता -
बहता -
गुज़रता -
मलंग  … !



Thursday, 12 November 2015

Strings, transformed!


Reminiscences from my diary
December 27, 2013
Friday, 2:30 pm
Crystal Downs, Bangalore


मैंने अक्सर महसूस किया है -
जिस भी शब -
तू -
और तुझसे जुड़े बंधन -
शिथिल - से-
मालूम  होते हैं  …
जिस भी रात -
वक़्त के कांच से -
तेरे अस्तित्व से जुड़े धागे -
तड़पते -
बिलखते -
टूटते - से -
तार - तार होने लगते हैं  …
तब,
अगली सुबह -
कायनाती हो जाती है !

अगले दिन -
एक अलग ही सूरज उगता है -
जिसकी -
कतरा भर रोशनी -
इस मरते बंधन में -
जान - सी फूँक जाती है  …
तड़पते - बिलखते धागों पर -
मुस्कराहट - सी छोड़ जाती है !

और तब -
तब लगता है , मानो -
तू है !
तू यहीं है !
इस नए सूरज में -
इस नए सूरज की नयी रोशनी में -
इस नयी रोशनी से झिलमिलाते सलिल में -
इस सलिल से सीली हवा में -
इस हवा में सिमटी खुशबू में -
हर दिशा में -
हर गुंजन में -
हर अलंकार में -
उस रूह से इस रूह तक आती हर रूह में-

तू है !
तू यहीं है! 








Sunday, 18 October 2015

Those musical evenings!



Reminiscences from my diary
February 7, 2014
6:15 PM, Bangalore

Happy Birthday, Salil!

काम करते करते अचानक ध्यान गया -
कि होठों पर -
कोई गाना थिरक रहा है  … 
हँस पड़ा मैं -
मुद्दत बीत गयी है -
किसी के संग अंताक्षरी खेले हुए -
शाम - ए  - महफ़िल सजाये हुए -
गाते गाते खिलखिलाते हुए -
और खिलखिलाकर फिर गाते हुए !



न सुरों की चिंता -
न लय का ज्ञान !
बस, नग्मों का खज़ाना,
और खुशियों की शाम !







 
कभी किसी गोधूलि, मेघों में कैद -
- सलिल भी -
बरस पड़ता था -
मानो, घुलना चाहता हो -
चाय की चुस्कियों में -
पकौड़ों के सरसो में -
शोर में -
ठहाकों में  …!


लग जाते थे चार चाँद जब -
बिजली के बल्ब की जगह -
लालटेन की लौ -
नई - नवेली दुल्हन सी -
महफ़िल में शामिल होती थी -
और,
कुछ हवा से -
कुछ धुनों से -
और कुछ, मूंगफली के छिलकों से भी -
बौराई - बौराई जाती थी !
वहां , दूर गगन में -
आधे - अधूरे चाँद को छोड़ -
झूमती ज्योत्सना भी  -
चुपके-चुपके -
रोशनदान की टूटी जाली से -
घुसने की कोशिश करती रहती थी !

सच  … 
मुद्दत बीत गयी है !
अब तो -
- जब भी कभी मन करता है -
और, समय कुछ पल मेरे पास रुकता है -
तो कोई भूला - बिसरा गीत -
याद कर गुनगुना लेता हूँ -
और,
दूर हो जाती है तन्हाई -
मेरी भी -
और गीत की भी !