Sunday, 22 June 2025

Hope

Reminiscences from my diary

Sunday June 22, 2025
2200 IST
Murugeshpalya, Bangalore


ऑटो-रिक्शा में बैठा एक आदमी 
आँखें बंद किये बड़े इत्मीनान से 
चिन-मुद्रा में 

फुटपाथ पर दो लड़के रेस लगाते हुए 
अंधाधुन्द पड़ते पाँव 
झड़े हुए फूलों को कुचले बिना 

सड़क किनारे खाली बेंच
थोड़ी धूप थोड़ी बारिश और एक लड़की 
न फ़ोन न छाता, हाथ में बस एक किताब 

एक-दूसरे के गले में हाथ डाले
तीन बच्चे, स्कूल यूनिफार्म, नंगे पाँव, भारी बस्ते 
झूमते, फुदकते, दौड़ते, ठहरते
 
कुछ है जो बिखरा ही सही
पर बचा हुआ है 
मुस्कुराता, महकता जैसे 

हर साँझ रख देता हो कोई 
शमी के पास
एक सुलगता लोबान  

Tuesday, 17 June 2025

The weird metaphors of voids

Reminiscences from my diary

June 17, 2025
Tuesday 1815 IST
Murugeshpalya, Bangalore


एक रिक्तता 
तुम्हारे होने पर

जैसे 
विशाल मरू कोई 
रेत ही रेत जहाँ तक घूमे नज़र 
और उसमें डूबते 
तारे, नक्षत्र और जुगनू 

एक रिक्तता
तुम्हारे न होने से भी 

मानो 
गुनगुनी धूप में 
पीर-पंजाल की पिघलती बर्फ़
और उसे चूमते 
सघन देवदार   

किसी एक रोज़ 
यूँ होगा कि 
समय लेगा उबासी 
ठिठकेगा 
बौरायेगा, और 
कर देगा सब उलट-पुलट 

समय को पता है 

कुछ रिक्तताओं की होती है 
अपनी ही नियति 
अपने ही रूपक 
अपना ही व्याकरण 



Monday, 16 June 2025

And you still survive?

Reminiscences from my diary

June 16, 2025
Monday 2215 IST
Murugeshpalya, Bangalore


फ़क़त इतनी-सी बात है 
कि कभी-कभी 

आपसे आपका आप 
सम्भाले नहीं सम्भलता 

एक घुटन जो जाती नहीं 
एक साँस जो आती नहीं 

जैसे कोई भोंके खंजर
सलीके से, धीरे-धीरे, बार-बार

जिस्म ख़ून-ख़ून
आँख बंजर-बंजर 

अंदर छाती में या आस-पास कहीं 
एक या फिर कई दर्द अजीब

यूँ कि जैसे समंदर का सारा ख़ारा 
मसल दिया हो ज़ख्म-ज़ख्म 

फिर भी न चीख़ न अश्क़
कि हो हयात ग़ुम-ज़दा 

हाँ! फ़क़त इतनी-सी ही बात है 
कि कभी-कभी 

एक कहानी, या आलम ठहर जाता है, और 
चलता चलता है पहर-दर-पहर 


Monday, 2 June 2025

Monsoon

Reminiscences from my diary
June 02, 2025
Monday 2230 IST

तुम्हें होना था 

आषाढ़ की गोधूलि
साँझ, साँझ का दीया
दीये की धुनी 
धुनी के धुएँ में नाचते प्रेत 
प्रेतों की प्रार्थना 
प्रार्थनाओं के शब्द 

और होना था 

सावन की बारिश पहली 
और दूसरी 
और तीसरी 
हर फुहार, हर मूसलाधार बरसात 
बरसात की सीलन 
सीलन की गंध 

और 

भोर का लाल 
दोपहरी का अलसाया 
शाम का उन्माद 
रात का सुनसान 
दिन - दिन
हर दिन हर पहर 

तुमने चुना होना 

भादो की बयार 
कचोटती हवा 
दिशाहीन
अंतहीन 
बंजारन 
बैरागिन 
 
होना ही होगा यूँ 
इसीलिए हुआ ऐसा 
टूटते तारे 
झूठे 
झूठी ही 
पलकों वाली मन्नतें 

ख़ैर 

मेरा तुम बनना क्यूँकर हुआ
अगर तुम्हें मैं नहीं होना था ?
मुझसे होकर गुज़रना
तुम्हारा 
मुझे मौसम-मौसम 
रेशा-रेशा रीत गया