Stains on a letter - 2 (Letters to you - 21)
Reminiscences from my diary
May 04, 2025
Sunday, 1845 IST
Stumpfields, Ooty
नानी अक्सर माँ को
खाना बनाते हुए
या खाते हुए
चिट्ठी लिखा करती होंगी
जब जब नानी की चिट्ठी आती
नीले इनलैंड लेटर
उस पर निशान रहते यहाँ वहाँ
अचार, आटा, सब्ज़ी, न जाने क्या क्या
सोचता हूँ, माँ जब
पढ़ती थीं नानी की चिट्ठियाँ
उनको अपनी माँ के हाथ का खाना
कितना याद आता होगा ?
यकीन मानिए, चिट्ठियाँ
और चिट्ठियों पर पड़े निशान
आपकी अपेक्षाओं से कहीं अधिक
क्रूर हो सकते हैं
No comments:
Post a Comment