25 presents for you in 2025
Reminiscences from my diary
May 31, 2025
Saturday 2345 IST
Murugeshpalya, Bangalore
दस तरह के नाखूनों की उपमा लिए -
दस तरह के पोस्ट-कार्ड्स
एक खूबसूरत, ताले वाली डायरी
बैंगनी रंग का फाउंटेन पेन
मुराकामी की कोई किताब
किताब का बुकमार्क -
एक सूखा हरसिंगार
काँच के मर्तबान में -
बुरांश की सुर्ख़ पंखुड़ियाँ
बेल-पत्तों की नक्काशी वाली -
कांसे की एक बोतल
तुम्हारे नाम का एक कॉफ़ी का मग
कश्मीर का केसर
केसर में छिपाया -
एक सूखा हरसिंगार
याक की ऊन से बनी -
एक गर्म टोपी
फीते वाली हथघड़ी
हरे रंग का लम्बा कुर्ता
हरे ही रंग की बुशर्ट
बुशर्ट की जेब में
एक सूखा हरसिंगार
आते सावन की हवा में खनकता -
चीनी-मिट्टी का विंड-चाइम
टेलर स्विफ्ट का -
सबसे पुराना रिकॉर्ड
एक खाली फोटो-एल्बम
रोज़मर्रा के लिए एक बस्ता
बस्ते के अंदर कहीं -
एक सूखा हरसिंगार
एक गुल्लक फूटने वाली
एक रैकेट बैडमिंटन का
एक बुद्ध मुस्कुराते हुए
एक ग्रीटिंग-कार्ड शुभकामनाओं भरा
ग्रीटिंग-कार्ड के लिफ़ाफ़े में
एक सूखा हरसिंगार
No comments:
Post a Comment