Monday, 12 May 2025

Rants on Buddha Purnima

Reminiscences from my diary

May 12, 2025
Monday 2145 IST
Murugeshpalya, Bangalore


तुम हो - ऐसा तुम्हें लगता है ! तुम अंतर्धान हो जाओ तो ? तो क्या तुम नहीं हो ?

कैसे पता चलता है कि तुम हो ? या नहीं हो ? साँस लेते रहो तो हो और न लो तो नहीं ?

होने और न होने के बीच कुछ और भी होता है क्या ? या सिर्फ़ शून्य ?

तो क्या शून्य कुछ भी नहीं ? तो फिर आकाश क्या है ?

क्या आकाश और शून्य एक ही नहीं हैं ? एक से क्यों लगते हैं फिर ?

मैं क्या हूँ ? शून्य ? या आकाश? या शून्य में बसा एक आकाश ? 

पर आकाश तो सबको दिखाई देता है  ... हमेशा ही !

तो क्या मैं भी हूँ ?

मैं फिर नज़र क्यों नहीं आता !


No comments:

Post a Comment