Monday, 7 April 2025

In the valley - somewhere in Kashmir (Letters to you - 5)

Reminiscences from my diary
April 07, 2025
Monday 1215 IST

सिंधु घाटी की सभ्यता में 
ज़रूर ही 
एक सिंधु रही होगी 
और एक घाटी 
और एक सभ्यता भी 

ज़ाहिर-सी बात है 

लेकिन तुम्हें यह न पता हो शायद 
कि उस सिंधु को 

मैंने छुआ भी है 
चखा भी 
और नंगे पाँव लाँघा भी

और मैंने चुनी है सिंधु से 
बर्फ़ 
मछलियाँ 
चिनार
पत्थर 
काई 
और आँच 

अपने साथ भी 
तुम्हारे साथ भी 

सिंधु और उसकी घाटी 
एक जन्म का खेला थोड़ी ही है?

No comments:

Post a Comment