Friday, 25 April 2025

All your tricks (Letters to you - 17)

Reminiscences from my diary

Apr 25, 2025
Friday, 2230 IST
Murugeshpalya, Bangalore


सुनो !

तुम्हारी सभी तरकीबें 
प्रपंच 
कोशिशें 
अफसून 
जादू 
मिन्नतें 

कुछ काम नहीं आएँगी 

जितना जलना है 
जल लो 
जो आज़माना है 
आज़मा लो 

मोहब्बतें हैं 

जितनी तुमसे है, उतनी नहीं 
तो उससे कम भी नहीं 

चाँद से 
जुगनू से 
बारिश से 

मोहब्बतें 

हैं
और रहेंगी 

कि 
बारिशें जुगनू और चाँद 
हैं 
और रहेंगे 


No comments:

Post a Comment